ICC T20 रैंकिंग में बाबर आजम 818 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 816 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में आज के होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बाबर आजम के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए T20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल बाबर आजम और सूर्य कुमार के बीच 2 रेटिंग अंक का अंतर है। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 50 रन निकलते ही वह बाबर आजम को पछाड़ सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर 31 वर्षीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के उपर टिकी रहेगी। दरअसल आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की बल्ले से निकलने वाले 50 रन बाबर आजम के नंबर वन पायदान की रैंकिंग को पछाड़ सकते हैं। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ICC की T20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।
ICC टी20 रैकिंग में बाबर आजम मौजूदा समय में 818 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर स्थित हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर थे लेकिन तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद श्री कुमार यादव दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इससे पहले दूसरे स्थान पर मोहम्मद रिजवान ने कब्जा जमाया हुआ था। 2020 के बाद रिजवान एक पायदान खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। ऐसे में सूर्यकुमार यादव से बेहतरीन पारी की अपेक्षा की जाती है अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो बाबर आजम के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम में शामिल होने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शानदार लय में चल रहे हैं T20 में उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है। बल्लेबाजी के दौरान चौथे नंबर पर अपनी उपयोगिता साबित करने के बाद उन्होंने बतौर ओपनर भी अपनी काबिलियत सिद्ध की। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज में सूर्यकुमार यादव 3 मैच में 111 रन बना चुके हैं और लिस्ट में टॉप पर हैं।
सूर्यकुमार यादव के T20 क्रिकेट करियर को देखा जाए तो अब तक उन्होंने 22 में खेलते हुए 20 पारियों में 38 पॉइंट 1 की औसत से कुल 648 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और पांच अर्द्धशतक दर्ज है। सूर्यकुमार यादव का T20 में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का स्कोर 117 रन रहा है।