तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 17 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अपने कैरियर का पहला शतक

India tour of eng

ENG vs IND 3rd T20: इंग्लैंड के नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 17 रनों से मात मिली। इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलाल के 70 रनों के बदौलत 215 रन बनाए। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।

India tour of eng

हालांकि सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को आगे बढ़ाया लेकिन उसे अन्य खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिल पाया। सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और दीपक हुड्डा यह कारनामा कर चुके हैं। भारत ने इस मुकाबले में हार के बाद भी है सीरीज 2-1 से अपने नाम की हैं।

India tour of eng

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋषभ पंत 1 तथा विराट कोहली और रोहित शर्मा 11 -11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए पारी को संभालते हुए 119 रनों की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर के आउट होते ही भारत की दूसरी छोर से विकेट एक-एक करके गिरते रहे। सूर्यकुमार यादव बेहतरीन शतक लगाने के बाद भी आखिरी ओवर में दबाव के चलते बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 117 रनों पर आउट हो गए। टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना सकी। इंग्लैंड के लिए टॉप्ली ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

रोहित शर्मा

भारत की हार के साथ ही रोहित शर्मा की उम्मीदों पर भी पानी फिर भी उनकी विनिंग स्ट्रीक का अंत हुआ। रोहित शर्मा ने अभी तक इससे पहले लगातार 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वह रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर थे। भारतीय हार के साथ ही वह इस रिकॉर्ड में बराबरी करने से चूक गए।

India tour of eng

इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली। लियाम लिवग्स्टिंन की नाबाद 42 रन की बेहतरीन पारी से इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के ओपनरों जैसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ने भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के न होने का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड को 31 रन की अच्छी शुरुआत दी।


बटलर ने नौ गेंदों पर 18 रन बनाये जबकि रॉय ने 26 गेंदों पर 27 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। मलान ने वस्फिोटक अंदाज में खेलते हुए मात्र 39 गेंदों पर 77 रन में छह चौके और पांच छक्के लगाए। मलान ने लिवग्स्टिंन के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की मजबूत साझेदारी की।

India tour of eng

लिवग्स्टिंन ने 29 गेंदों पर नाबाद 42 रन में चार छक्के उड़ाए। हैरी ब्रूक ने 9 गेंदों पर 19 और क्रिस जॉर्डन ने 3 गेंदों पर 11 रन बनाये। इंग्लैंड के स्कोर में 13 अतिरक्ति रनों का भी योगदान रहा। भारत की तरफ से लेग स्पिनर रवि बश्निोई ने 30 रन पर 2 विकेट और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 35 रन पर 2 विकेट लिए।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.