भारतीय टीम ने ODI में एक नई उपलब्धि हासिल की है। किसी एक देश के खिलाफ लगातार 12 ODI सीरीज जीतने का नया रिकॉर्ड कायम कर भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा है।
रविवार 24 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने इस मैच में 2 विकेट से जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज टीम को शिकस्त दी और इसी के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने इस मैच में एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सीरीज लगातार जीतने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। इसी के साथ भारतीय टीम नहीं है नया रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया।
दरअसल भारतीय टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2007 से एक भी वनडे सीरीज में शिकस्त नहीं खाई है। यह लगातार 12वी ODI सीरीज थी जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को मात दी। अभी तक कोई भी टीम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई है। इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए एक पायदान से मात दे दी है।
भारत से पहले वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान पहली ऐसी टीम थी जिसने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की टीम ने ये कमाल जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से लकर साल 2021 के बीच किया था। हालांकि अब भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया
पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से 2021 तक कुल 11 वनडे सीरीज जीती हैं। तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तान की ही टीम है, जिसने कैरेबियाई टीम को 1999 से 2022 तक लगातार 10 वनडे सीरीजों में मात दी है। चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 9 सीरीज साल 1995 से 2018 तक जीती हैं। पांचवें नंबर पर भारत है, जिसने 9 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जीती हैं।
एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा ODI सीरीज जीतना
12 सीरीज भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022)*
11 सीरीज पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021)
10 सीरीज पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022)
9 सीरीज साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)
9 सीरीज भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021)