दुबई रवाना होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए NCA में 3 दिवसीय फिटनेस एवं ट्रेनिंग कैंप

Asia Cup 2022

आगामी एशिया कप को लेकर भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खबर है। एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी। दुबई रवाना होने से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस और ट्रेनिंग कैंप में भाग लेना होगा।

तीन दिवसीय फिटनेस एवं ट्रेनिंग कैंप

Asia Cup 2023

NCA में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए 3 दिवसीय फिटनेस और ट्रेनिंग कैंप लगेगा जिसके लिए एशिया कप के लिए चयन हुए खिलाड़ियों को 20 अगस्त तक बेंगलुरु में रिपोर्ट करना है। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतयी टीम 23 अगस्त को दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ेगी। इस कैंप में सभी खिलाड़ी हेड कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे।

कुछ खिलाड़ियों को मिली छूट

Asia Cup

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, वो सभी खिलाड़ी अब इस कैंप का हिस्सा होंगे। हालांकि केएल राहुल, आवेश खान और दीपक हुड्डा को जिम्बाब्वे दौरे पर होने के कारण इस कैंप से राहत मिली है। ये तीनों खिलाड़ी सीधा 23 अगस्त को दुबई में टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं, एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में चुने गए तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी 23 अगस्त को जिम्बाब्वे से दुबई के लिए रवाना होंगे।

28 को पाक से दो-दो हाथ

Asia Cup 2022

रविवार 28 अगस्त को रोहित एंड कंपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी। दोनों टीमों के बीच ये महा मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां पाक टीम ने भारत को एकतरफा मुकाबले में पूरे 10 विकेट से हराया था। दिलचस्प बात तो ये हैं कि वो मैच भी दुबई के मैदान पर ही खेला गया था।

एशिया कप के लिए टीम

टीम इंडिया

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।।
रिजर्व खिलाड़ी: अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.