भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का समापन हुआ। निर्णायक फैसले में इंग्लैंड टीम ने जीत हासिल की। भारत को 7 विकेट से मात देते हुए इंग्लैंड टीम ने नया इतिहास बनाया।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का श्रेय जसप्रीत बुमराह को मिला तो सबसे अधिक रन बनाने वाले जो रूट बने।
भारत और इंग्लैंड की ऐतिहासिक सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। अगस्त 2021 में शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच करीब एक साल बाद खेला गया और इंग्लैंड ने आसानी से यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के चौथे दिन तक टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी,
लेकिन फिर जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो ने ऐसी साझेदारी निभाई, जिसे क्रिकेट फैन्स लंबे समय तक याद रखेंगे। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। भारत की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए, लेकिन वह कोविड-19 के चलते एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के निर्णायक टेस्ट मैच में नहीं खेल सके।
India vs England Test Series सबसे अधिक (टॉप 5)रन बनाने वाले खिलाड़ी (Most Runs)
जो रूट 737 रन
जॉनी बेयरेस्टो 404 रन
रोहित शर्मा 368 रन
ऋषभ पंत 349 रन
केएल राहुल 315 रन
India vs England सबसे अधिक (टॉप 5)विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी ( Most Wickets)
जसप्रीत बुमराह 23 विकेट
ओली रॉबिन्सन 21 विकेट
जेम्स एंडरसन 21 विकेट
मोहम्मद सिराज 18 विकेट
मोहम्मद शमी 13 विकेट
गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन। हालांकि रॉबिन्सन एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे। जेम्स एंडरसन इस सीरीज में कुल 21 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर रहे।