रिद्धिमान साहा को पश्चिमी बंगाल के ‘बंग भूषण’ सम्मान से नवाजा गया

रिद्धिमान शाह

रिद्धिमान साहा को पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान बंग भूषण से सम्मानित किया है। इस सम्मान समारोह के बाद साहा ने अपनी खुशी जाहिर की है और पश्चिम बंगाल सरकार को धन्यवाद किया है।

रिद्धिमान शाह

साहा फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ड्रॉप होने के बाद तो साहा काफी सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल साहा ने ट्विटर पर एक पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी मिलने का आरोप लगाया था। साहा ने लिखा था, ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है। पत्रकारिता कहां चली गई है।’ बाद में BCCI ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसके आधार पर पत्रकार बोरिया मजूमदार को दो सालों के बैन किया गया।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सबसे बड़े सम्मान बंग भूषण से 25 जुलाई को सम्मानित किया। रिद्धिमान साहा को यह पुरस्कार राजधानी कोलकाता के नज़रुल मंच पर आयोजित एक समारोह के दौरान दिया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। साहा को यह सम्मान तब मिल रहा है जब उन्होंने हाल ही में व्यक्तिगत कारण का हवाला देते हुए बंगाल की रणजी टीम को छोड़ दिया था।

रिद्धिमान शाह

हाल ही में रिद्धिमान साहा बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ विवादों को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। अब वह घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा की टीम से खेलते नजर आएंगे। त्रिपुरा की टीम में वह खिलाड़ी के साथ-साथ बतौर मेंटार जुड़ेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार बंग भूषण पुरस्कार कला, सिनेमा और खेल में उत्कृष्ठ योगदान के लिए देती है। इस सम्मान के बाद रिद्धिमान साहा ने खुशी जताते हुए लिखा है कि

“मैं माननीय मुख्यमंत्री दीदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के लिए चुना। इसे पाकर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं, मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”


मिली जानकारी के अनुसार जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बंगाल टीम छोड़ने का कारण पूछा तो रिद्धिमान साहा ने जवाब देते हुए कहा कि भविष्य में अगर कभी मौका मिला तो वह बंगाल की रणजी टीम में जरूर वापसी करेंगे।



Congratulations @Wriddhipops on getting the prestigious 𝐁𝐚𝐧𝐠𝐚 𝐁𝐡𝐮𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐚𝐦𝐦𝐚𝐧 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐨𝐧𝐨𝐮𝐫𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐖𝐞𝐬𝐭 𝐁𝐞𝐧𝐠𝐚𝐥. Playing with you has always been a pleasure and you thoroughly deserve this moment. pic.twitter.com/TGgsmz9lco

— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) July 25, 2022

रिद्धिमान शाह

पश्चिमी बंगाल के खेल मंत्री और बंगाल रणजी टीम के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने रिद्धिमान साहा को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान के हकदार थे। एक खिलाड़ी और एक इंसान के तौर पर रिद्धिमान साहा बेहद ही खास हैं।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide