“लोग बुरा मान सकते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि अच्छा हुआ टीम एशिया कप हार गई”: युवराज सिंह

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले रोहित शर्मा पर तंज कसा। साथ ही कहा कि अच्छा हुआ भारत एशिया कप हार गया। इससे हमें सीखने को मिला है।


तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले स्टेडियम में अपने नाम के पवेलियन के अनावरण के लिए मोहाली पहुंचे टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने यहां पहुंचकर T20 वर्ल्ड कप 2007 की यादों को ताजा किया, उस दौरान उन्होंने छह छक्के जड़े थे। मोहाली में युवराज सिंह कमेंट्री पैनल के साथ दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के डेब्यू को लेकर भी बातचीत की।

रोहित शर्मा

मैच से पहले युवराज सिंह और रोहित शर्मा की मुलाकात हुई। जिस बारे में युवराज सिंह ने बताते हुए कहा कि रोहित शर्मा बोले कि वह अब 35 के हो गए, तो मैंने कहा कि हां वो तो बाहर से दिख रहा है।
इस तरह से युवराज सिंह ने रोहित शर्मा पर एक तरह से तंज कसा है लेकिन ठीक इसके बाद उन्होंने बातचीत का रुख टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के तरफ मोड़ दिया।इसी दौरान उन्होंने कहा कि भले ही लोग बुरा मानें, लेकिन अच्छा हुआ कि टीम इंडिया एशिया कप हार गई। उनका मानना है कि इससे भारतीय टीम को उसकी तैयारियों का स्तर मालूम हुआ है।

दरअसल, युवराज सिंह से स्टार स्पोर्ट्स पर पूछा गया कि भारत की तैयारी आपको कैसी लग रही है? इसके जवाब में उन्होंने कहा,

युवराज सिंह

“लोग बुरा मान सकते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि अच्छा हुआ टीम एशिया कप हार गई। हमको हमारी कमी पता चली, लेकिन ये ऐसी टीम है, जो टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकती है। हमने 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया और इसके बाद हम टी-20 वर्ल्ड कप जीते तो इस वजह से ये हार अच्छी थी।”



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.