ZIM vs IND 1st ODI: आइए जानते हैं कैसा रहेगा पहले एकदिवसीय मैच में पिच और मौसम का मिजाज

भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में आज दोपहर खेलने उतरेगी। केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को हराने के बाद बुलंद इरादों के साथ मैदान में उतरेगी। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था लिहाजा भारत को सावधान रहने की जरूरत है। इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं पिच और मौसम का मिजाज।

बारिश को कोई आसार नहीं है और मौसम के साफ रहने की संभावना है। टॉस के वक्त से ही धूप खिले रहने की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक मुकाबले के दौरान तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

पिच रिपोर्ट :


हरारे पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन समझी जाती है। तेज गेंदबाज शुरुआती ओवर्स में फायदा उठा सकते हैं। जिस मैदान पर भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने सामने होंगी वहां पिच पर पहले वनडे में औसत स्कोर 280-290 रन के आसपास रह सकता है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत और जिम्बाब्वे के बीच कुल 16 वनडे खेले जिसमें भारत ने 14 और जिम्बाब्वे ने 2 मैच जीते।


मौसम रिपोर्ट :

मौसम क्रिकेट प्रेमियों की राह में कोई बाधा नहीं बनेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम एकदम साफ रहेगा। टॉस के वक्त से ही धूप खिले रहने की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक मुकाबले के दौरान तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।



भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप यादव।

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिल्टन शुंबा, इनोसेंट काया, ताकुदजवानाशे कैतानो, रेजिस चकबवा (कप्तान), सिकंदर रजा, वेस्ले माधवारे, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, डोनाल्ड तिरिपानो, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.