ZIM vs IND केएल राहुल का ओपनिंग नहीं करना कहीं उनके लिए बड़ी गलती तो नहीं साबित हो सकता..?

ZIM vs IND ODI Series: केएल राहुल का ओपनिंग नहीं करना कहीं उनके लिए बड़ी गलती तो नहीं साबित हो सकता..?

ZIM vs IND
ZIM vs IND

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट की करारी शिकस्त दी और इसी के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम में बतौर ओपनर फिलहाल काफी विकल्प मौजूद है। इसलिए शिखर धवन और शुभ्मन गिल को ओपनर के रूप में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। ऐसे में कप्तान के एल राहुल ओपनर के रूप में नहीं आए, ऐसे में उनके ओपनर के रूप में नहीं आना क्या उनके लिए यह बड़ी गलती साबित हो सकता है..

ZIM vs IND
ZIM vs IND

भारतीय टीम की सधी हुई गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज पस्त नजर आए। तेज गेंदबाज दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए। जबकि एक सफलता फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज को मिली।

ZIM vs IND
ZIM vs IND

बल्लेबाजी में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। मैच में 190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल ने ओपनिंग की। दोनों ने क्रीज पर ऐसे पैर जमाए कि किसी दूसरे बल्लेबाज को आने का मौका ही नहीं दिया। भारतीय टीम ने बगैर कोई विकेट गंवाए यह मैच जीत लिया।

ZIM vs IND
लोकेश राहुल

वैसे तो भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी है, लेकिन यहां पर हैरान करने वाली बात यह है कि केएल राहुल के एक बेहतरीन ओपनर होने के बाद भी पारी की शुरुआत के लिए नहीं आए। प्रशंसकों के मन में कहीं ना कहीं है यह सवाल उठ रहा होगा कि केएल राहुल बतौर ओपनर क्यों नहीं आए। हालांकि अभी जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम को अब भी 2 वनडे मैच और खेलने हैं। यदि आगे के मैचों में भी यही दोहराया जाता है कि वह ओपनिंग के लिए नहीं आते, तो यह उनकी और टीम मैनेजमेंट की एक बड़ी गलती हो सकती है।

ZIM vs IND
ZIM vs IND

दरअसल केएल राहुल ने एक लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। सर्जरी और कोरोना से ठीक होकर टीम में वापसी कर रहे राहुल को जिम्बाब्वे दौरे पर अपनी लय को हासिल कर बेहतरीन प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। ताकि आने वाले एशिया कप में प्रदर्शन के लिए के एल राहुल पूर्ण रूप से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार रहें। राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग नहीं की और उनकी बैटिंग भी नहीं आई। मगर अगले दो मैचों में भी वह बैटिंग नहीं कर पाते हैं, तो यह उनकी बड़ी गलती हो सकती है।

राहुल ने IPL में खेला था पिछला मैच

ZIM vs IND
लोकेश राहुल

केएल राहुल को पिछली साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद उनकी जर्मनी में ग्रोइन सर्जरी हुई। वह भारत लौटे, तो बेंगलुरु NCA में रिहैब के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। ऐसे में उन्हें कोई मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला। केएल राहुल ने जिम्बाब्वे वनडे से पहले पिछला मैच इसी साल IPL में 25 मई को खेला था।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide