भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कामनवेल्थ गेम्स के पहले मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट शेष रहते जीत का टारगेट हासिल कर लिया।
आस्ट्रेलिया के बीच कामनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। कप्तान हरमनप्रीत के अर्धशतक और शेफाली वर्मा के 48 रनों की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए और आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया।
इसके बाद आस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर की नाबाद 52 रन की पारी के दम पर 19 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में खराब शुरुआत की।
कामनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। भारत को पहला झटका मंधाना के रूप में लगा। डार्सी ब्राउन की गेंद पर 24 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गई। यस्तिका भाटिया रन चुराने की कोशिश में 8 रन पर रनआउट हो गई। बेहतरीन प्रदर्शन कर रही शेफाली भी अर्धशतक बनाने से 2 रन से चूक गई। 48 रन के स्कोर पर वह विकेट के पीछे लपकी गईं। गेंद उनके ग्लब को छूती गई और आस्ट्रेलिया ने सफल रिव्यू से यह विकेट हासिल किया।
चौथा विकेट जेमिमा के रूप में खोया। वह 11 रन पर कैच आउट हो गई।भारत को जल्द 5वां झटका दीप्ति के रूप में लगा उन्हें 1 रन के निजी स्कोर पर जोनासेन ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजा। छठे विकेट के तौर पर हरलीन देओल 7 रन के स्कोर पर आउट हुईं। उन्हें जोनासेन ने मेग्रा के हाथों कैच करवाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक भी बेकार गया।
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को रेणुका ने पहले ही ओवर में झटका दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर एलिसा हिली को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच करवा पवेलियन लौटाया। इसके बाद ठाकुर ने राधा यादव के हाथों कप्तान मेग लैनिंग को 8 रन पर कैच करवाते हुए भारत को बड़ी सफलता दिलाई। बेथ मूना को 10 रन के स्कोर पर बोर्ड करते हुए रेणुका ने तीसरी सफलता हासिल की। इसके ठीक बाद 14 रन पर बल्लबाजी कर रही मैक्ग्रा को भी उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। यह भारत को लिए उनकी लगातार चौथी सफलता थी।
भारत ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। राचेल हेन्स को दीप्ति शर्मा ने 9 रन पर राधा यादव के हाथों आउट करवा दिया। हैरिस को मेघना सिंह ने 37 रन तो वहीं जोनासेन को दीप्ति शर्मा ने एक रन पर आउट कर दिया। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने 35 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह,
आस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग, ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एश्ले गार्नर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन