भारत और इंग्लैंड के बीच T20 को लेकर क्रिकेटर अकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

ENG-VS-IND-1ST-T20


IND vs ENG 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने मैच के विजेताओं को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहेगा। मैदान में कितने छक्कों की बौछार होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि साउथम्प्टन टी20 मैच में कम से कम 15 छक्के लगेंगे।

ENG-VS-IND-1ST-T20

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज के पहले टी20 (IND vs ENG 1st T20I) के लिए अपनी भविष्यवाणी की है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज 7 जुलाई को साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में आमने सामने होंगी। इंग्लैंड टीम का नेतृत्व जोस बटलर के हाथों में होगा। उन्होंने सीमित औरों के लिए आयोन मॉर्गन की जगह ली है। मॉर्गन के द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की गई थी।


दूसरी तरफ टीम इंडिया की कप्तानी का कार्यभार रोहित शर्मा संभालते नजर आएंगे।
रोहित हाल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसके चलते उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा।
वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पुनर्निधारित 5वें टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि सीरीज के पहले टी20 मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने साथ ही यह भी भविष्यवाणी की कि इस मुकाबले में कम से कम 15 छक्के लगेंगे क्योंकि दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

ENG-VS-IND-1ST-T20

‘मेरी पहली भविष्यवाणी यह है कि मुझे लगता है कि जोस बटलर और डेविड मलान एक साथ 75 से अधिक रन बनाएंगे। मेरा मतलब है कि बटलर अजेय हैं, भले ही टीम की किस्मत इस समय 50-50 है। अगर आप पिछले पांच मैचों को देखें, तो उन्होंने 2 ही जीते हैं लेकिन बटलर अकेले दम पर काम करते हैं। डेविड मलान, मैं उन्हें बहुत अधिक रेट करता हूं और मुझे लगता है कि वह भी रन बनाएंगे।’

उन्होंने आगे कहा,

 

‘मुझे लगता है कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव मिलकर 70 से ज्यादा रन बनाएंगे, भले ही रोहित ओपनिंग स्लॉट के लिए उपलब्ध हों। क्या इसका मतलब संजू खेलेंगा? दीपक हुडा तीसरे नंबर पर खेलेंगे या संजू सैमसन?’

 

ENG-VS-IND-1ST-T20

चोपड़ा ने अपनी भविष्यवाणी में विपक्षी टीम को जीत के लिए प्रबल दावेदार माना है। उन्होंने कहा कि,’ भले ही भारतीय टीम की गेंदबाजी अच्छे स्तर की हो लेकिन, जब बात मैन-टू-मैन मार्किंग की हो और जहां तक उनकी बल्लेबाजी का सवाल है तो विपक्षी टीम थोड़ी मजबूत है।’ इसीलिए आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड को जीत का दावेदार माना है।




MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.