IND vs SL Asia cup 2022: एशिया कप में भारत-श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड

India vs Sri Lanka Asia cup 2022

IND vs SL

भारत और श्रीलंका की तुलना की जाए तो T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड श्रीलंका से बेहतरीन है। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें 17 मुकाबलों में भारतीय टीम ने श्रीलंका टीम को शिकस्त दी है। श्रीलंकाई टीम केवल 7 मैच जीतने में कामयाब हो पाई है।


एशिया कप 2022 के सुपर 4 के दूसरे मैच भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंका से आज मंगलवार को टक्कर लेगी। भारतीय टीम सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त का सामना कर चुकी है दूसरी तरफ श्रीलंका टीम ने सुपर 4 का अपना पहला मैच अफगानिस्तान से जीता है।

Asia Cup

एक और श्रीलंका टीम अब बुलंद हौसलों के साथ अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी दूसरी तरफ भारतीय टीम पाकिस्तान से मिली हार को न दोहराने और फाइनल मैच में पहुंचने के लिए श्रीलंका को शिकस्त देने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। इस वक्त दासुन शनाका की श्रीलंका के दो अंक हैं और अगर वो भारत को हरा देते हैं तो उसके चार अंक हो जाएंगे और फाइनल के लिए उसकी दावेदारी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

एशिया कप में भारत बनाम श्रीलंका

श्रीलंका टीम

एशिया कप में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो दोनों ही टीमें बराबरी पर है। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे T20 मिलाकर कुल 20 मैच खेले गए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि दोनों ही टीमों ने 10-10 मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि हालिया प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने पिछले तीन टी20 मैचों में श्रीलंका को हराया है।

T20 इंटरनेशनल मैचों भारत व श्रीलंका के रिकॉर्ड


T20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड श्रीलंका से बेहतर है। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया को 17 मैचों में जीत मिली है जबकि श्रीलंका सिर्फ 7 मैच ही जीत पाई है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

पिछले 5 T20 मैचों की बात की जाए तो भारतीय टीम ने 5 मैच में से 4 में जीत दर्ज की है एक मुकाबले के दौरान हार का सामना करना पड़ा है। बातें टीम को पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। दूसरी तरफ श्रीलंका टीम को 5 टी-20 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है और 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लगातार दो टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर श्रीलंका टीम ने जीत दर्ज कर बेहतरीन कमबैक किया है। उसने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया।




MyFinal11 Pro Fantasy Guide