ओबेड मैकॉय के कहर के आगे नहीं टिक पाई टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया

IND vs WI T20

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा। भारतीय टीम 138 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

IND vs WI T20

इसी के साथ वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मैकॉय ने 6 विकेट चटका ते हुए शानदार प्रदर्शन के बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। विंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। वहीं, डेवोन थॉमस ने 31 रन की नाबाद पारी खेली।

भारतीय टीम की खराब शुरुआत

IND vs WI

हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय टीम शुरुआत खराब रही। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा गोल्डन डक का शिकार हुए। मैच की पहली ही गेंद पर ओबेड मैकॉय ने कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन लौटा दिया। पारी के तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव 11 रन पर कैच आउट हो गए। मैकॉय ने उन्हें विकेटकीपर डेवोन थॉमस के हाथों कैच करवा दिया।

अल्जारी जोसेफ श्रेयस अय्यर का विकेट चटकाने में कामयाब रहे। श्रेयस अय्यर 10 रन के स्कोर पर चलते बने। ऋषभ पंत भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 12 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक 31 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े।

ओबेड मैकॉय का भारतीय खिलाड़ियों पर कहर

IND vs WI T20

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकॉय ने भारतीय खिलाड़ियों को जमकर धोया। अग्नि गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए उन्होंने लगातार चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। मैकॉय ने जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन भेजा। जडेजा 27 रन, कार्तिक 7 रन, अश्विन 10 रन और भुवनेश्वर 1 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। जेसन होल्डर ने आवेश खान (8) को आउट कर भारतीय पारी को 138 रन पर समेट दिया। मैकॉय ने 6 विकेट चटकाए। होल्डर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।इसके अलावा अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज की पारी

IND vs WI T20

139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से ब्रैंडन किंग और कायल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी निभाई। मेयर्स को हार्दिक पांड्या ने 8 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन (14), शिमरोन हेटमायर (6) कुछ खास नहीं कर सके। इस बीच ब्रैंडन किंग ने अर्धशतक पूरा किया। वह चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। किंग ने 52 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली।

रोवमन पॉवेल 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद थॉमस ने ओडियन स्मिथ के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। स्मिथ चार रन और डेवोन थॉमस 19 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। थॉमस ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, जडेजा, अश्विन, हार्दिक और आवेश ने एक-एक विकेट लिया।

मैकॉय ने दर्ज किए कई रिकॉर्ड


मैकॉय ने भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने 17 रन देकर कुल 6 विकेट चटकाए। इससे पहले यह उपलब्धि श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के नाम दर्ज थी। हसरंगा ने 2021 में भारत के खिलाफ टी-20 में 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
झटके थे।

भारत के खिलाफ टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

6/17 ओबेड मैकॉय 2022 *
4/9 वानिंदु हसरंगा 2021
4/11 मिचेल सैंटनर 2016
4/16 डैरेन सैमी 2011

17 रन देकर 6 विकेट किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ टी-20 बॉलिंग फिगर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कीमो पॉल के नाम था। पॉल ने 2018 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट झटके थे।

वेस्टइंडीज के लिए टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

6/17 ओबेड मैकॉय भारत 2022 *
5/15 कीमो पॉल बांग्लादेश 2018
5/26 डैरेन सैमी जिम्बाब्वे 2010
5/27 जेसन होल्डर इंग्लैंड 2022
5/28 ओशेन थॉमस श्रीलंका 2020

टेस्ट खेलने वाले देशों में मैकॉय टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में 6 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए। उनसे पहले भारत के दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, श्रीलंका के अजंता मेंडिस और ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर यह कारनामा कर चुके हैं।

फुल मेंबर्स देशों में छह विकेट लेने वाले गेंदबाज

6/7 दीपक चाहर बांग्लादेश 2019
6/8 अजंता मेंडिस जिम्बाब्वे 2012
6/16 अजंता मेंडिस ऑस्ट्रेलिया 2011
6/17 ओबेड मैकॉय भारत 2022 *
6/25 युजवेंद्र चहल इंग्लैंड 2017
6/30 एश्टन एगर न्यूजीलैंड 2021




MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.