भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। तीसरे वनडे मैच में राहुल द्रविड़ बेंच स्ट्रैंथ को आजमाना चाहेंगे या फिर वही पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे। आइए जानते हैं किस प्रकार की हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 3 मैचों की सीरीज में टीम ने 2 दिनों से बढ़त बनाई हुई है। जिस प्रकार लगातार भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को मात दी है अभी तक कोई देश ऐसा नहीं कर पाया है। भले ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है लेकिन वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को लगभग बराबरी की टक्कर दी है।
पहले मुकाबले में भारतीय टीम को सिर्फ 3 रनों से जीत हासिल हुई थी। दूसरे मुकाबले में भी वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को कांटे की टक्कर मिलने वाली है। इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को अपना पूरा जोर लगाना होगा।
भारतीय टीम ने सीरीज में बढ़त बनाई हुई है ऐसे में भारतीय टीम के पास बेंच स्ट्रेंथ को परखने का शानदार मौका है। इस हिसाब से देखा जाए तो अर्शदीप सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के सामने ये परेशानी तो जरूर होगी कि किसे मौका दिया जाए और किसे नहीं। अर्शदीप को छोड़कर इस बात की संभावना ज्यादा है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। अर्शदीप सिंह को छोड़कर अगर भारतीय टीम में कोई बदलाव किया जा सकता है तो वह पोजीशन को लेकर हो सकता है।
पिछले दो मैच में कप्तान शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग के लिए मैदान में उतर रहे हैं। तीसरे वनडे मैच में ऐसा संभव है कि ऋतुराज गायकवाड को मौका दिया जाए।
वहीं तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर होगें, लेकिन ईशन किशन को मौका दिया जाता है तो तीसरे नंबर पर उनका कब्जा संभव है। ऐसे में श्रेयस अय्यर एक नंबर पीछे की तरफ जाएंगे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही। फिर भी अगर ईशन किशन को मौका दिया जाता है तो खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप किया जा सकता है। इसके अलावा एक अन्य बदलाव ये हो सकता है कि मो. सिराज को आराम देकर शायद अर्शदीप सिंह को मौका दिया जाए।
तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन, शुभमन गिल/रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन/सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हु्ड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्रा चहल, मो. सिराज/अर्शदीप सिंह, आवेश खान।