T20 सीरीज के दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार तोड़ सकते हैं 5 दिग्गजों का रिकॉर्ड

Credit@ IRE vs IND


भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar). दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विंग बोलर्स में से एक हैं। शुरुआती ओवर्स में जिस तरह से उनकी गेंद हवा में लहराती है, उससे अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ के पसीने छूट जाते हैं। खासकर इंग्लैंड या उसके आसपास के ग्राउंड्स में तो भुवनेश्वर कहर बनकर टूटते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। इस 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज के सामने 1-2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ियों को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पछाड़ने का सुनहरा मौका होगा।

Credit@ IRE vs IND


आयरलैंड और भारत (Ireland vs India) के बीच 2 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मंगलवार को खेला जाएगा। दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम मैदान में जीत के इरादे के साथ उतरेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम चाहेगी कि वह इस मुकाबले में भारत को शिकस्त देकर सीरीज 1-1 के साथ बराबरी पर खत्म करे। इसलिए आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है। आयरलैंड और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच डबलिन के द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Credit@ IRE vs IND

भुवनेश्वर ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अब तक 65 मैच खेलते हुए 64 पारियों में 24.1 की एवरेज से 65 विकेट हासिल किये हैं। अगर वह आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 3 सफलता और प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा, कीवी स्पिनर मिचेल सैंटनर, पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लिश टीम के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 56 मैच खेलते हुए 55 पारियों में 65 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा नुवान ने श्रीलंकाई टीम के लिए 58 टी-20 मैचों में 66, सैंटनर ने 62 मैचों की 61 पारियों में 66, मेंडिस ने 39 टी-20 मैच खेलते हुए 66 और बुमराह ने भारतीय टीम के लिए 57 टी20 मैचों में 67 विकेट चटकाए हैं।

Credit@ IRE vs IND

बता दें दूसरे T20 मुकाबले में तीन विकेट चटकाते ही भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन जाएंगे. फिलहाल वह देश के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक सफलता प्राप्त करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.

Credit@ IRE vs IND


भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड 31 वर्षीय अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है. चहल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 मैचों की 59 पारियों में 75 विकेट झटके हैं. चहल के बाद बुमराह (67) का नाम आता है.


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.