भारत-पाक मैच से पहले राहुल द्रविड़ हुए कोरोना संक्रमित,टीम इंडिया की तैयारियों में पड़ी खलल

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह आइसोलेशन में चले गए हैं। 

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ की  गैरमौजूदगी में पारस म्हामब्रे मुख्य कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे। फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण के टीम के साथ जुड़ने पर फैसला नहीं हुआ है।

एशिया कप 2022 से पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किल बढ़ गई है। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। BCCI सचिव  जय शाह के द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इंडिया के दुबई निकलने से पहले कोरोना टेस्ट में राहुल संक्रमित पाए गए। उनके अंदर हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं वे BCCI की मेडिकल टीम की देखरेख में है।

Credit@ BCCI

द्रविड़ फिलहाल टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे और पारस महाम्ब्रे को उनकी भूमिका दी जाएगी। कोरोना से उबरने के बाद द्रविड़ भारतीय टीम के साथ जुड़ पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी से पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की तैयारियों पर भी असर पड़ेगा। वीवीएस लक्ष्मण के टीम के साथ जुड़ने के बारे में अभी कोई जानकारी ताजा नहीं की गई है।

वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में कई बार भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी को निभा चुके हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में कोच का कार्यभार वीवीएस लक्ष्मण के द्वारा ही संभाला गया था। इस सीरीज में द्रविड़ को आराम दिया गया था। लक्ष्मण NCA के हेड हैं और इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच में भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं।

वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर मेंटर IPL में लंबे समय तक अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इंग्लैंड में अभ्यास मैच के दौरान भी लक्ष्मण भारतीय खिलाड़ियों के साथ थे और वो टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छे तरीके से समयझते हैं।

एक कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड शानदार है। उनके कोच रहते हुए भारत ने कुल 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। इसमें आयरलैंड में दो टी20 और जिम्बाब्वे में,3 वनडे मैच शामिल हैं।

टीम इंडिया की तैयारी पर पड़ेगा असर

 ऐसे में भारतीय टीम की तैयारियों पर सीधा असर पड़ सकता है। आज की भारतीय टीम को एशिया कप के लिए रवानगी है। टीम इंडिया  को कोच राहुल द्रविड़ के बिना ही दुबई के लिए रवानगी करनी पड़ेगी। द्रविड़ टीम के मुख्य कोच हैं और सभी खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से समझते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित अकेले पड़ सकते हैं। गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ रणनीति बनाने में उन्हें परेशानी आ सकती है। हालांकि, कोच द्रविड़ के पास फोन कॉल के जरिए रोहित के साथ बातचीत करने का विकल्प भी है।

एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 इस साल टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ है।  दुबई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर 2021 में मिली हार का हिसाब चुकाना चाहेगी। पिछले साल पाकिस्तान से 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त को भारतीय टीम इस बार जीत में बदलना चाहेगी। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया विश्व कप के किसी मुकाबले में पाकिस्तान से हारी थी। अब भारत के पास इस हार का बदला लेने का मौका है। हालांकि, द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने पर भारत की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.