RCB vs LSG IPL, 2022 एलिमिनेटर, आखिर क्या रहेगी टीम रणनीति

IPL 2022

एलिमिनेटर मैच में दोनों ही टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मैदान में उतारना चाहेंगे। दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति है।
ऐसे में हम जानने कि कोशिश करते हैं, कि क्या रहेगी दोनों टीमों की भावी रणनीति।


इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सीजन में लखनऊ सुपर जॉइट्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में एलिमिनेटर का मुकाबला होगा। इस मुकाबलों में दोनों ही टीमों के पास यह अंतिम मौका है। जिस भी टीम को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ता है उस टाइम की जीत पर ग्रहण लग जाएगा।

ऐसे में हारने वाली टीम के सारे सपने धराशाई हो सकते हैं। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि दोनों ही टीमें मैदान में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उतारें, ताकि टीम का प्रदर्शन बेहतर रह सके और वह अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाए। दोनों ही कप्तानों को इसके लिए बेहतर रणनीति बनाकर खिलाड़ियों का चयन करना होगा कि किस खिलाड़ी को कैसे और कब मैदान में उतारा जाए।


लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए रणनीति

IPL 2022

अपने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी के लिए बेहतर हो सकते हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का रिकार्ड इन्हीं दो के नाम है। पूरे सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले दीपक हुड्डा को भी इस मैच में अपनी काबिलियत को दिखाना होगा क्योंकि सभी की निगाह है उस पर टिकी होंगी। प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी तथा टीम को भी। ऐसे में उनका कर्तव्य बनता है कि वह टीम की जिम्मेदारी को समझते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें।

गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा चुके आवेश खान, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी। ऐसे में देखते हैं कि एक खिलाड़ी अपना प्रदर्शन किस प्रकार दिखा पाते हैं। मार्कस स्टोइनिस ने कोलकाता के खिलाफ आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए इनका नाम प्लेइंग इलेवन में हो सकता है जो कि एक बेहतर रणनीति भी साबित हो सकती है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रणनीति

IPL 2022

आरसीबी के लिए एक बेहतरीन मैच हो सकता है। ऐसे में टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। विराट कोहली का फॉर्म मे वापिस आना टीम के लिए एक बोनस की तरह है। टीम के लिए मुश्किल हालातों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने वाले कुछ खिलाड़ी हैं कप्तान फाफ डू प्लेसिस, रजत पाटीदार और शाहाबाज अहमद।
पूरे मैच में अपनी जबरदस्त फिनिशिंग दिखाने वाले दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल सीजन में धमाल मचाया हुआ है। ऐसे में उनकी काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता। उनको मैदान में उतारना एक बेहतर रणनीति हो सकती है।

गेंदबाजों में देखा जाए तो वनिंदु हसरंगा इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की रेस में शामिल है। ऐसे में उनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। दूसरी तरफ हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड मैदान में अपनी गेंदबाजी से लखनऊ के खिलाफ मैच का रुख बदल सकते हैं। उनका टीम में होना टीम की मैच में जीत को निर्धारित कर सकता है।






Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.