टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं करारी हार, क्लासेन और बावुमा ने भारतीय गेंदबाजों को धुल चटायी।

Vision11 780x100
Credit@ IND vs SA

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले टॉस देते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 148 रन बनाए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। श्रेयस अय्यर सर्वाधिक 40 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी और 81 रन बनाए। इसी के साथ मेहमान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका की भारतीय टीम के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब तक की यह 7वी जीत है। इसमें 2 टेस्ट,3 वन डे और 2 टी-20 मैच शामिल है। अब सीरीज का तीसरा T20 मुकाबला 14 जून को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।


लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया। उन्होंने 3 गेंद पर 4 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस को भी पवेलियन में लौटा दिया। उन्होंने भी 4 रन बनाए। पहले मैच में धुआंधार पारी खेलने वाले डुसेन। 1 रन बनाकर भुनेश्वर कुमार का तीसरा शिकार बन गए।

Credit@ IND vs SA

पावरप्ले में 3 विकेट खोने के बाद कप्तान तेंबा बावुमा और हेनरिक क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम की बागडोर को संभाला। बावुमा 30 गेंद पर 35 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। बावुमा चार चौके और एक छक्का जड़ा। क्लासेन ने 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर टीम की जीत पक्की कर दी। क्लासेन 46 गेंद पर 81 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर पवेलियन को लौट गए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। डेविड मिलर के साथ उन्होंने 51 रन की साझेदारी की। वे जब आउट हुए, तब टीम को सिर्फ 5 रन की जरूरत थी।

Credit@ IND vs SA

मिलर ने 15 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया। पार्नेल 1 रन बनाकर भुवनेश्वर का चौथा शिकार बने। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए। चहल ने 4 ओवर में 49 रन दिए। वहीं अक्षर पटेल ने 1 ओवर में 19 और हार्दिक पांड्या को अबकी बार भी कोई विकेट हासिल नहीं हुई। उन्होंने 3 ओवर में 31 रन लुटाए।

Credit@ IND vs SA

भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना करने में काफी परेशानी हुई। पूरी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन पर ही सिमट गई। 40 रन के साथ श्रेयस अय्यर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। जबकि ईशान किशन ने शुरू में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलकर 21 गेंद में 34 रन की पारी खेली, लेकिन टीम मिडिल ओवर्स में लय खो बैठी। फॉर्म में चल रहे फिनिशर दिनेश कार्तिक को 7वें नंबर पर अक्षर पटेल के बाद भेजा गया, जिससे ऋषभ पंत की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिए चीजें और कठिन हो गईं। कार्तिक ने 21 गेंद में 2 छक्के और 2 चौके जमाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली। हर्षल पटेल (12 रन) ने उनका अच्छा साथ निभाया। दोनों ने अंतिम 3 ओवर में 36 रन बनाए।

Credit@ IND vs SA

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी को छोड़ दें, तो भारतीय बल्लेबाज जूझते नजर आए। कैगिसो रबाडा ने गेंदबाजी शुरू की और पहले ही ओवर में भारत को झटका दे दिया । ऋतुराज गायकवाड़ (1) गुड लेंथ गेंद को खेलने का प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर महाराज को आसान सा कैच देकर चलते बने। रबाडा ने अपने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट झटका, जिसमें 13 डॉट बॉल शामिल थी। धीमी शुरुआत के बाद किशन (34 रन) ने पावरप्ले में कुछ तेजी दिखाई। उन्होंने एनरिक नॉर्किया की गेंदबाज़ी पर 2 छक्के जड़कर रन गति को तेज किया।
किशन को पावरप्ले के अंतिम ओवर में जीवनदान मिला जब, पार्नेल उनका कैच लपकने से चूक गए। पावरप्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 42 रन था। पंत ने 5 और पांड्या ने 9 रन बनाए।


Author

  • Ashish Kumar

    I am a cricket enthusiast and have good knowledge about cricket. I analyze all international and national cricket matches, provide statistics, news, views, and reactions. I love covering cricket and work here on myfinal11 to follow my passion for the sport.

    View all posts
Vision11 300x300