टी20 विश्व कप में नई जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सोमवार को भारतीय टीम की घोषणा के बाद अब नई जानकारी सामने आई है। इस बार भारतीय टीम नई जर्सी में मैदान में उतरेगी। एक बार फिर से भारतीय टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरी बार यह चैंपियनशिप हासिल करना चाहेगी।


भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में मैदान में एक नई जर्सी के साथ नजर आएगी जिसका अनावरण मंगलवार को कर दिया गया। आधिकारिक किट स्पॉन्सर ने एक वीडियो जारी किया जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर नई जर्सी पहले हुए नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया

इस वीडियो में रोहित शर्मा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमें क्रिकेटर बनाने का श्रेय क्रिकेट प्रशंसकों को है जो हम हैं इनकी ही बदौलत है। वही स्टैंड बाय टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर कह रहे हैं कि आप लोगों के उत्साहवर्धन के कारण ही हम अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाते हैं।

इस वीडियो में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने ट्रैक सूट के अंदर नई भारतीय जर्सी पहनी हुई है जो नीले रंग की लाइटर शेड (लाइट ब्लू) लग रही है। इस बार की जर्सी पिछली बार की जर्सी के मुकाबले हल्के रंग की है। MPL भारत का आधिकारिक स्पॉन्सर 2020 में बना था और उसके बाद से ये टीम इंडिया की तीसरी जर्सी होगी।

टीम इंडिया

MPL के द्वारा 2020 में लांच की गई जर्सी 1992 की वर्ल्ड कप (रैट्रो लुक) जैसी थी जबकि उसके बाद जो जर्सी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बनाई गई थी वो डबल शेड का था और उसके ऊपर डायनामिक डिजाइन बनाया गया था और अब जो जर्सी बनाई गई है फिलहाल बनाई गई नई जर्सी का लुक 2015 वनडे वर्ल्ड कप के जैसा नजर आ रहा है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया गया। वहीं 4 खिलाड़ियों को बतौर स्टैंड बाय टीम में शामिल किया गया है।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide