टेस्ट क्रिकेट में सफलतम कप्तानों की श्रेणी में आने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। बीते 11 वर्षों में विराट ने टेस्ट क्रिकेट में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए है। उनकी गणना भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में की जाती है।
20 जून 2011 को अपने टेस्ट कैरियर का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट जगत के एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनके करियर में उतार-चढ़ाव भी आया. टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे करने पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके शानदार टेस्ट क्रिकेट के सफर के सुनहरे पलों को दिखाया गया है।
रन मशीन के रूप में प्रसिद्ध विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के अपने यादगार पलों को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 17 सेकंड के एक वीडियो के माध्यम से साझा किया। वीडियो में विराट कोहली ने यादगार शतक, टेस्ट सीरीज की शानदार जीत, अपने साथियों और समर्थकों से गिरे हुए बहुत ही खुशनुमा अंदाज में नजर आ रहे हैं।
साल 2011 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली अब तक 101 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 49.95 के औसत से 8043 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर 254 रन नॉटआउट है। उन्होंने यह शानदार पल इस वीडियो के माध्यम से दर्शाए हैं।
वह 2014 के अंत में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने। उन्हें एमएस धोनी जगह भारत का कप्तान नियुक्त किया गया। बाद में वह देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान साबित हुए। विराट कोहली ने 68 मैच टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिस दौरान होने 40 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 17 मुकाबले हारे हैं। बीते 11 सालों में विराट कोहली ने बल्ले के अलावा कप्तानी में भी कमाल किया। सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं।
मौजूदा समय में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली काफी आलोचनाओं का शिकार भी हो रहे हैं। पिछले करीब 3 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनकी आलोचना करते हुए यह तक कह दिया है कि विराट कोहली अपनी बेहतरीन फॉर्म में वापस आना नहीं चाहते वह सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं।
उन्होंने नवंबर 2019 में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था। हालांकि विराट बीते इन वर्षों में शतक भले न लगा पाए हों, लेकिन उन्होंने भारत को जीत दिलाने वाली कई प्रभावशाली पारियां खेली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई के बीच खेले जाने वाले टेस्ट में विराट कोहली भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। उम्मीद है कि विराट कोहली इस आगामी पारी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आएंगे।