भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस सीरीज को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों से सीधा संबंध बताया जा रहा है।
इस मैच में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत आगामी मुकाबलों के लिए चयन किया जाएगा। वहीं इस दौरे पर एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे एक भी मुकाबले में अभी तक मौका नहीं दिया है इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देकर एक दर्शक मात्र बना दिया है।
भारतीय टीम की जादुई स्पिनर कुलदीप यादव IPL में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण काफी चर्चाओं में रहे हैं। IPL के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई थी। कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के दल में शामिल किया था, लेकिन इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया है। जबकि 5 मैचों की सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं।
ऐसे में खिलाड़ी की काबिलियत साबित करने का मौका नहीं दिया जा रहा है। कुलदीप यादव को भले ही प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली हो लेकिन कुलदीप यादव की गेंदबाजी को काफी किफायती माना जाता है। ऐसे में खिलाड़ी को बार-बार नजरअंदाज करना उसकी काबिलियत पर संदेह जताना है।
भारतीय टीम से कुलदीप यादव अंदर-बाहर होते रहे हैं जिसके पीछे उनकी खराब फिटनेस वजह बनी है।
इसीलिए कुलदीप यादव बातें टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। कुलदीप यादव क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं।
उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 66 वनडे मैचों में 109 विकेट और 59 टी20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर ब्रेक थ्रू दिला सकते हैं।